मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बढ़ाई कारों की कीमतें, जानें नए दाम
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 05:09 PM (IST)

ऑटो डेस्क. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया को उम्मीद है कि भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था लग्जरी कारों की मांग को बनाए रखेगी। हालांकि कंपनी का मानना है कि साल 2025 तुलनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
भारत के सालाना 50,000 लग्जरी कारों के बाजार में मर्सिडीज-बेंज सबसे बड़ी कंपनी है। हाल ही में कंपनी ने विदेशी मुद्रा दरों में बढ़ोतरी के कारण अपनी कारों की कीमतें दो बार बढ़ाने का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी जून और सितंबर में होगी और इसकी सीमा 90,000 रुपये (सी-क्लास के लिए) से लेकर 12.2 लाख रुपये (मर्सिडीज-मेबैक एस 680 के लिए) तक होगी। आंकड़ों के अनुसार, इस साल रुपये में यूरो के मुकाबले 7.19 प्रतिशत की गिरावट आई है।
दो चरणों में बढ़ेंगी कीमतें
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने घोषणा की है कि वह भारतीय बाजार में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करेगी। यह बढ़ोतरी दो चरणों में लागू होगी:
पहला चरण: 1 जून, 2025 से इस चरण में सी-क्लास, ई-क्लास, जीएलसी, जीएलई, जीएलएस, ईक्यूएस और मेबैक एस-क्लास के कुछ खास मॉडल महंगे हो जाएंगे। इनमें कंपनी की शुरुआती मॉडल सी-क्लास से लेकर टॉप मॉडल एस-क्लास तक शामिल हैं।
दूसरा चरण: 1 सितंबर, 2025 से इस तारीख से कंपनी अपने सभी बाकी मॉडलों की कीमतों में भी इजाफा करेगी।
कंपनी का कहना है कि वह यह बढ़ोतरी किस्तों में इसलिए कर रही है ताकि ग्राहकों को नई कार खरीदने की योजना बनाने के लिए समय मिल सके और उन्हें अचानक कीमत बढ़ने का झटका न लगे।
कीमतें क्यों बढ़ाई जा रही हैं?
मर्सिडीज-बेंज के मुताबिक, पिछले चार महीनों में यूरो के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस वजह से पूरी तरह से बनी हुई (CBU) और कंपलीट नॉक्ड डाउन (CKD) तरीके से भारत में लाई जाने वाली कारों के पार्ट्स और असेंबली की लागत बढ़ गई है। कंपनी ने भारत में लोकल प्रोडक्शन बढ़ाकर लागत कम करने की पूरी कोशिश की है, लेकिन कुछ अतिरिक्त बोझ ग्राहकों पर डालना जरूरी हो गया है।
कितनी बढ़ेंगी कीमतें?
पहले चरण में यानी 1 जून से कारों की एक्स-शोरूम कीमतों में 90,000 रुपये से लेकर 12.2 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। नीचे कुछ प्रमुख मॉडलों की नई और पुरानी कीमतों का अंतर दिया गया है।