दिल्ली को मिली नई 400 इलेक्ट्रिक बसें, नाम रखा गया 'देवी'

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 04:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली को 400 नई इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा दिया। झंडेवालान, कालकाजी और छतरपुर की देवी माँ के आशीर्वाद से इस मौके पर दिल्ली को प्रदूषण मुक्त, स्मार्ट और टिकाऊ परिवहन व्यवस्था देने का संकल्प लिया गया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि ये बसें सिर्फ शुरुआत हैं, बल्कि दिल्लीवासियों को साफ हवा और आसान यातायात देने की दिशा में एक अहम कदम हैं। दिल्ली के प्रदूषण में 45% हिस्सा गाड़ियों का है। इसे कम करने के लिए सरकार अगले साल तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाने की कोशिश करेगी।

'देवी' नाम से पहचानी जाएंगी बसें

इन नई बसों का नाम 'देवी' रखा गया है, जो दिल्ली की संस्कृति को दर्शाएंगी और ये विश्वास दिलाएंगी कि जैसे देवी माँ ने हमेशा राजधानी की रक्षा की है, वैसे ही ये बसें भी दिल्ली को प्रदूषण से बचाएंगी।

PunjabKesari

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से बदलेगा दिल्ली का भविष्य

दिल्ली सरकार जल्द ही एक मजबूत इलेक्ट्रिक वाहन नीति लाने वाली है, जिससे न सिर्फ पब्लिक ट्रांसपोर्ट बल्कि निजी गाड़ियाँ भी इलेक्ट्रिक विकल्पों को अपना सकें। इसका मकसद दिल्ली की हवा को साफ करना और ट्रैफिक जाम को कम करना है।

आम आदमी की परेशानी समझती हूँ - सीएम रेखा गुप्ता

 

सीएम रेखा गुप्ता ने ट्रैफिक में फंसने का अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "आज जब मैं ट्रैफिक में फंसी, तो मुझे एहसास हुआ कि आम लोगों को कितनी परेशानी होती है। मोदी जी कहते हैं, जब तक जनता तकलीफ में है, हमें चैन से सोने का हक नहीं है।"

ट्रिपल इंजन सरकार से होगा दिल्ली का विकास

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मोदी जी के "खुशहाल दिल्ली" के सपने को पूरा करने के लिए केंद्र, राज्य और एमसीडी, तीनों मिलकर 'ट्रिपल इंजन' सरकार के रूप में पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं। दिल्ली को मिली 400 नई इलेक्ट्रिक बसें एक नई शुरुआत हैं, जो दिल्लीवासियों के लिए एक तोहफा हैं। यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि आने वाले भविष्य की एक तस्वीर है, जिसमें न शोर होगा, न धुआँ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News