Volvo 7 जून को लेकर आ रही है सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने टीजर शेयर कर दी जानकारी
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 05:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Volvo अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है। इस कार का नाम EX30 है। कंपनी इस कार को 7 जून को पेश करेगी। Volvo ने टीजर शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
टीजर में दिख रहा कि ये कार सिग्नेचर वर्टिकल डिजाइन और आकर्षक टेललाइट्स के साथ पेश की जाएगी। इस इलेक्ट्रिक SUV का आकार भी C40 और XC40 रिचार्ज SUVs से मिलता-जुलता हो सकता है। कंपनी के आला अधिकारी ने बीते दिनों कहा था कि वे एक छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्लान कर रहे हैं, जो फर्स्ट टाइम बायर और शहर में ड्राइविंग करने वालों को पसंद आएगी।
Volvo EX30 इलेक्ट्रिक कार के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस कार को अपने चीनी पार्टनर गिली से लिए गए SEA आर्किटेक्चर पर डिजाइन कर सकती है। ये वही प्लेटफॉर्म है जो ईवी मॉडल Zeekr 001 और आगामी पोलस्टार 4 इलेक्ट्रिक कार को भी बेस प्रदान करता है।
कंपनी का कहना है कि इसे XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी की तुलना में अधिक किफायती मूल्य और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ पेश करेगी। बता दें Volvo की EX30 इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। कार निर्माता इस साल देश में C40 रिचार्ज लॉन्च करेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

Maharashtra: नांदेड़ के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौतें, 24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

CRPF एसआई के घर से बरामद किया 8 किलो वजनी एक और हाथी दांत, ऐसे हुआ खुलासा