भारत में जल्द आ रही है टेस्ला की कार, कीमत होगी 20 लाख से कम
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 01:33 PM (IST)

ऑटो डेस्क. टेस्ला भारत में अपनी गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 20 लाख से कम कीमत वाली टेस्ला कार को 2026 में ही लॉन्च हो सकती है। वहीं 60 लाख रुपये की कीमत वाले मॉडल 3 को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि टेस्ला भारत में मॉडल 3 और Y के साथ भारत में एंट्री करेगी। इनकी कीमत 60 लाख रुपये हो सकती है और यदि शुल्कों में छूट दी जाती है तो यह कीमत थोड़ी कम हो सकती है। ये दोनों कारें अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती हैं।
2026 तक आएगी सस्ती टेस्ला कार
भारत में बनी टेस्ला कारें, जो 2026 के आसपास मार्केट में आ सकती हैं। यह लागत कम करने के लिए भारी लोकलाइजेशन और पूरे इकोलॉजी सिस्टम के साथ 20 लाख रुपये की लागत में तैयार हो सकती हैं। हालांकि अभी इसमें काफी समय लगेगा और यह टेस्ला मॉडल 2 हो सकता है, जो कंपनी के लाइनअप में मॉडल 3 के नीचे स्थित होगा।
कंपनी करेगी बड़ा निवेश
टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क हमारे देश में निवेश करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। टेस्ला कारों को भारत में बनाने के लिए निवेश 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर होगा। सरकार ईवी को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल इंपोर्टेड कारों की तुलना में करों को कम कर सकती है। ताकि कार निर्माता ज्यादा ईवी को बाजार में पेश कर सकें और यहां मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को स्थापित करने से पहले टेस्टिंग कर सकें।