भारत में शुरू हुई 2025 Skoda Kodiaq की डिलीवरी

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 04:39 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Skoda भारत में कई तरह की गाड़ियां बेचती है। कंपनी ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी Skoda Kodiaq को लॉन्च किया था और अब इसकी डिलीवरी भी पूरे देश में शुरू हो गई है। यह सेकेंड जेनरेशन की Kodiaq है, जिसे अब ग्राहक अपने घर ले जा सकेंगे।

क्या है कीमत?

PunjabKesari
नई जेनरेशन की स्कोडा कोडियाक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46.89 लाख रुपये है। कंपनी इस एसयूवी के साथ पांच साल या 1.25 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। इसके अलावा ग्राहकों को 10 साल की रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी मिलेगी।


फीचर्स

PunjabKesari
इस गाड़ी में एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, एंबिएंट लाइट्स, ब्‍लैक इंटीरियर, 32.77 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 13 स्‍पीकर कैंटन ऑडियो सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, मल्‍टी जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टेयरिंग व्‍हील,  360 डिग्री कैमरा, ड्राइविंग मोड्स, एबीएस, ईबीडी और नौ एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


मुकाबला

PunjabKesari
Skoda Kodiaq का मुकाबला Toyota Fortuner, MG Gloster, Volkswagen Tiguan R Line से है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News