भारत में शुरू हुई MG Windsor EV Pro की डिलीवरी, कंपनी ने कीमत में भी किया इजाफा

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 11:45 AM (IST)

ऑटो डेस्क. MG Windsor EV Pro हाल ही में लॉन्च की गई थी। अब इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपए से बढ़कर 18.10 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है। इसी के साथ कंपनी ने इस गाड़ी की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। 8 मई को इस गाड़ी की बुकिंग शुरू की गई थी। इस इलेक्ट्रिक कार को महज 24 घंटों में 8,000 बुकिंग मिल गईं थी। इस गाड़ी का मुकाबला Tata Nexon EV, Hyundai Creta Electric और Mahindra XUV400 से है।

PunjabKesari

पावरट्रेन

इस इलेक्ट्रिक कार में 52.9 kWh बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। ये कार सिंगल चार्ज पर 449 किलोमीटर तक की रेंज देती है। MG Windsor EV Pro 136hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ग्राहक इस कार को 3 कलर ऑप्शन- Celadon Blue, Aurora Silver और Glaze Red में खरीद सकते हैं। 

PunjabKesari


फीचर्स

MG Windsor EV Pro में ट्रैफिक जाम असिस्ट्स, व्हीकल सेफ स्टॉ, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, बेंड क्रूज असिस्टेंस, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन डिपार्चर प्रीवेंशन, लेन कीप असिस्ट्स, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल, फॉरवर्ज कॉलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और इंटेलिजेंट हाइड्रोलिक ब्रेकिंग असिस्टेंस और Level 2 ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News