महंगी हुई MG की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने कीमत में किया इतना इजाफा

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 04:07 PM (IST)

ऑटो डेस्क. MG मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet EV की कीमत में वृद्धि कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इस कार की कीमत में 35,700 रुपये तक का इजाफा किया गया है। पहले Comet EV की शुरुआती कीमत 6,99,800 रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत 7.35 लाख रुपये से शुरू होकर 9.84 लाख रुपये तक हो गई है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
MG comet EV में 17.3kWh की बैटरी दी है। इससे 230km की ARAI-प्रमाणित रेंज प्राप्त की जा सकती है। MG में एक 3.3kW ऑनबोर्ड चार्जर भी दिया है, जिससे 7 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें दी गई बैटरी 42hp और 110Nm का टार्क जेनरेट करती है। एमजी मोटर का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को 1000 किमी चलाने का खर्च सिर्फ 519 रुपये है जो कि काफी कम खर्च है।


फीचर्स

PunjabKesari
इस इलेक्ट्रिक कार में दो 10.25-इंच स्क्रीन, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल क्लस्टर, 55+ कनेक्टेड फीचर्स, 100+ वॉइस कमांड, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट व रियर 3 पॉइंट सीटबेल्ट्स, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


MG का BaaS प्रोग्राम

PunjabKesari
एमजी मोटर इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी के लिए एक नई 'बैटरी एज ए सर्विस' (BaaS) प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक अब कॉमेट ईवी को केवल 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा उन्हें बैटरी के इस्तेमाल के लिए प्रति किलोमीटर 2.50 रुपये का किराया देना होगा। इस प्रोग्राम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कार की शुरुआती लागत काफी कम हो जाती है, क्योंकि ग्राहक को बैटरी की पूरी कीमत एक साथ नहीं चुकानी पड़ती। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं लेकिन शुरुआती लागत को लेकर चिंतित हैं। इसके अलावा एमजी मोटर इंडिया इस प्रोग्राम के तहत अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर 3 साल बाद 60% का एश्योर्ड बायबैक भी दे रही है। इसका मतलब है कि ग्राहक 3 साल बाद अपनी कार को वापस बेचकर उसकी कीमत का 60% तक प्राप्त कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News