भारत में लॉन्च हुआ Burgman Street EX स्कूटर, कीमत समेत जानें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 04:36 PM (IST)

ऑटो डेस्क. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने नए स्कूटर Burgman Street EX भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 1,12,300 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। यह मौजूदा मॉडल से लगभग 19,000 रुपये महंगा है। FI तकनीक EASS लैस है, जो स्कूटर के रुकने पर इंजन को ऑटोमैटिक रूप से बंद कर देती है और जैसे ही राइडर इसे ड्राइव करने की कोशिश करता है, वह इसे फिर से चालू कर देती है, जिससे स्कूटर में पेट्रोल की बचत होती है।
Burgman Street EX में शानदार बॉडी डिजाइन के साथ-साथ बेहतर विजिबिलिटी के लिए एलईडी लाइट्स के साथ फ्रंट और रियर लाइट सिस्टम हैं। इसमें FI टेक्नोलॉजी है जबकि Eco Performance Alpha (SEP-α) इंजन Suzuki Eco Performance टेक्नोलॉजी का और एडवांस्ड वर्जन है, जो ज्यादा माइलेज देता है। यह टेक्नोलॉजी EASS फंक्शनलिटी के साथ आती है, जो आइडल होने पर इंजन को ऑटोमैटिक तरीके से बंद कर देती है और जैसे ही राइडर थ्रॉटल करता है, इसे फिर से चालू कर देता है।
इंजन और कलर
Burgman Street EX में 124cc इंजन दिया गया है, जो 8.6 bhp की पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें तीन कलर ऑप्शन मैटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर नंबर 2, मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज और मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 मिलते हैं। इसमें इसमें स्टार्ट (EASS) सिस्टम और साइलेंट स्टार्टर सिस्टम मिलता है। साइलेंट स्टार्टर सिस्टम, जो स्कूटर को आसानी से स्टार्ट करने में मदद करता है। जब राइडर राइडिंग फिर से शुरू करने के लिए थ्रॉटल चालू करता है तो यह फंक्शन EASS के साथ मिलकर इंजन को साइलेंट तरीके से री-स्टार्ट करने के लिए काम करता है।
फीचर्स
Burgman Street EX में डिजिटल कंसोल को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप मैसेज जैसे अलर्ट स्कूटर डिस्प्ले पर मिल जाते हैं। मिस्ड कॉल और अनरीड एसएमएस अलर्ट, स्पीड वॉर्निंग, फोन बैटरी और इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को कंसोल से कनेक्ट करना काफी आसान है और एंड्रॉइड और आईओएस फोन दोनों को कनेक्ट किया जा सकता है।