सोनू सूद ने खरीदी व्हाइट कलर की नई BMW 7 Series लग्जरी कार, करोड़ों में है कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 05:21 PM (IST)

ऑटो डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने घर में नई कार BMW 7 Series का स्वागत किया है। इस कार की कीमत 1.7 करोड़ रुपये है। एक्टर ने कार के साथ पोज देते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की है, जो काफी पसंद की जा रही हैं।

PunjabKesari
तस्वीरों में सोनू सूद ब्राउन टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्टर ने ब्लैक चश्मा लगाया हुआ है। सोनू स्टाइलिश अंदाज में गाड़ी के साथ पोज दे रहे हैं। एक्टर इस कार का 740 Li M Sport वेरिएंट खरीदा है। BMW 7 Series का रजिस्ट्रेशन शक्ति सागर प्रोडक्शन के नाम पर कराया गया है, जिसके मालिक सोनू सूद ही हैं।


फीचर्स


BMW 7 Series में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर सीट कवर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पैडल शिफ्टर्स, रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari


इंजन और पावर

740 Li M Sport वेरिएंट में 3.0 लीटर ट्विन टर्बो इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो  333bhp और 450nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News