फिलहाल कॉम्पैक्ट SUVs और EVs पर हमारा फोकस नहीं, जानें और क्या बोले जीप इंडिया के हैड निपुन जे महाजन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 06:17 PM (IST)

ऑटो डेस्क। अमेरिकी एसयूवी निर्माता कंपनी जीप बीते कुछ दिनों से अपनी डीलरशिप्स का विस्तार कर रही है। कंपनी ने हाल ही में चेन्नई समेत देश के कई हिस्सों में अपनी डीलरशिप खोली हैं। इसी क्रम में जीप इंडिया ने पंजाब में भी 2 जगह नई डीलरशिप ओपन की हैं। जिसमें से एक जालंधर और दूसरी लुधियाना में खोली गई है। जीप इंडिया 2022 में दो नई एसयूवीज भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। इसके अलावा भारत के लिए और क्या प्लान है जीप इंडिया के इसे लेकर हमारी बातचीत जीप इंडिया हैड निपुन जे महाजन से हुई। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...
PunjabKesari
डीलरशिप्स के नेटवर्क को बढ़ाने के सवाल पर जीप इंडिया हैड ने बताया कि कंपनी को भारत में काफी अच्छा रेस्पॉंस मिल रहा है, खासकर जीप की कंपास और मेड इन इंडिया रैंगलर इस साल लोगों में काफी पॉपुलर रही हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल सेल भी काफी अच्छी रही है। कोविड से पहले भी हमें लोगों का काफी अच्छा रेस्पॉंस मिला था। इसके बाद अब भी हमारी ग्रोथ 40% ऊपर है। ऐसा नहीं है कि यह 1-2 महीने की बात हो, जैसे आंकडे हमें दिख रहे हैं, हमें लगता है कि आने वाले समय में भी सेल ऐसी ही अच्छी होती रहेगी।“

अगले साल की शुरुआत में जीप लॉन्च करेगी थ्री-रो एसयूवी मेरिडियन
कंपनी के सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट पर बात करते हुए महाजन ने बताया कि, “न्यू कंपास को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्राहकों ने इसके डिजाइन, एक्सटीरियर और इंटीरियर को काफी सराहा है। कंपनी 2022 के लिए थ्री रो एसयूवी मेरिडियन पर भी काम कर रही है। महाजन ने बताया कि, हमारी इंजीनियरिंग टीम इस पर काफी अच्छा काम कर रही है। कोविड के चलते काफी समस्या हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में हम इस प्रोडक्ट को लॉन्च कर देंगे। इसके अलावा कंपनी एक और SUV ग्रैंड चैरोकी पर काम कर रही है और इसे भी जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी को 2022 मिड तक लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल 2022 के लिए दो प्रोडक्ट्स ही हैं जिन्हें लॉन्च किया जाना है।
PunjabKesari
कॉम्पैक्ट SUV बनाने के सवाल पर महाजन ने कहा कि, “हमारा ध्यान उस सेगमेंट पर भी है। हम सारी पॉसिबिलिटीज देख रहे हैं, लेकिन हमारी पोजीशन मार्केट में काफी प्रीमियम लेवल पर है और ये हमारा नहीं, कस्टमर्स का भी मानना है। फिलहाल हम इस प्रीमियम पोजीशन को और मजबूत करना चाहते हैं।“
PunjabKesari
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सवाल पर महाजन बोले, “हमारे पास इंटरनेशनली इलैक्ट्रिक व्हीकल्स की रेंज है, जिस पर काफी काम भी हुआ है। हम इस इलैक्ट्रिफिकेशन के दौर को भी काफी नजदीक से देख रहे हैं। अभी हमारी टाइमलाइन में कोई इलैक्ट्रिक मॉडल नही हैं, लेकिन हमारी कैपिबिलिटी है और हम इसे कर सकते हैं लेकिन फिलहाल हमारा भारत में कोई इलैक्ट्रिक व्हीकल लाने का प्लान नहीं है।“


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Related News