वह पाँच बातें जो महिंद्रा की BE 6 और XEV 9e को ख़ास बनाती हैं

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 12:47 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Mahindra ने जब से अपनी दो दमदार Electric Origin SUVs BE 6 और XEV 9e को लांच किया है तब से यह गाड़ियाँ चर्चा में बनी हुई है। आपको बता दें सिर्फ 40 दिन में 6300 गाड़ियों की डिलीवरी हो चुकी है। इन दोनों गाड़ियों को INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो कि महिंद्रा के इलेक्ट्रिक भविष्य की एक झलक पेश करती हैं। पावर, सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और डिजाइन, हर पहलू में ये दोनों गाड़ियाँ EV मार्केट में एक नया स्टैंडर्ड सेट कर रही हैं।

PunjabKesari

तो क्यों ख़ास है यह दोनों ईवी, आइए समझ लेते हैं।

1. INGLO प्लेटफार्म और स्मार्ट डिजाइन

PunjabKesari

इलेक्ट्रिक ओरिजिन INGLO प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि केबिन के अंदर अच्छा खासा स्पेस मिलता है। इतना ही नहीं कम सेंटर ऑफ ग्रैविटी होने की वजह से राइड ज़्यादा स्टेबल और प्लांटेड होती है और ड्राइविंग एफिशिएंसी भी बेहतर हो जाती है। हाई-डेंसिटी बैटरी टेक्नोलॉजी भी इनकी खास पहचान हैं। 

2. फास्ट चार्जिंग और लंबी रेंज

PunjabKesari

इन गाड़ियों में 59kWh और 79kWh बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। 175kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से ये गाड़ियाँ 20% से 80% तक सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो सकती हैं। 79kWh बैटरी ऑप्शन में 683 किमी तक की रेंज मिलती है। मेट्रो सिटीज़ में 500 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज आपको मिल ही जाती है।

PunjabKesari

3. दमदार सेफ्टी और स्टेबिलिटी

PunjabKesari

Mahindra ने बैटरियों को लो-माउंट किया है ताकि सेंटर ऑफ ग्रैविटी नीचे रहे। साथ ही बोरॉन स्टील बॉडी, 7 एयरबैग, Level 2+ ADAS, 360° कैमरा और ऑटोमैटिक पार्किंग जैसी फीचर्स इन SUVs को भारत की सबसे सुरक्षित EVs में शामिल करते हैं। दोनों को Bharat-NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

PunjabKesari

4. जबरदस्त परफॉर्मेंस

PunjabKesari

इन दोनों गाड़ियों में 3-in-1 इंटीग्रेटेड पावरट्रेन दिया गया है, जो 170 से 210kW तक पावर जेनरेट करता है। BE 6 6.7 सेकंड और XEV 9e 6.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। दोनों गाड़ियाँ 282 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है और 380NM टॉर्क आपको इसमें मिलता है।

PunjabKesari

5. प्रीमियम टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट

PunjabKesari

XEV 9e में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, दोनों गाड़ियों में टू-स्पोक स्टीयरिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले, 16-स्पीकर Harman Kardon सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। XEV 9e का रियर सीट स्पेस तीन लोगों को आराम से बैठने की सुविधा देता है।

PunjabKesari

महिंद्रा ने कुछ अलग कर दिखाया है

PunjabKesari

BE 6 और XEV 9e के लॉन्च के साथ ही महिंद्रा ने EV सेगमेंट में एक मजबूत कदम रखा था, जब यह गाड़िया लांच हुई थी हमने  इन्हें ड्राइव किया था, और हमारा ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहद खास रहा था, हमने तब भी लिखा था की दोनों ही गाड़ियाँ अपने फीचर्स और डिज़ाइन के चलते कामयाब होंगी। आज भी बहुत से लोगों इस गाड़ी को इसके डिज़ाइन के चलते ख़रीदा है, क्यूंकि महिंद्रा के यह डिज़ाइन जर्मन्स और कोरियंस कार डिज़ाइन को मात देते नज़र आते हैं। खैर यह दोनों गाड़ियाँ न केवल तकनीकी रूप से उन्नत हैं, बल्कि भारतीय ग्राहकों की सुरक्षा, परफॉर्मेंस और आराम की जरूरतों को भी पूरा करती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News