ऑस्ट्रेलियाई किशोर ने आतंकवादी हमले की योजना बनाने का अपराध स्वीकार किया

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 01:33 PM (IST)

सिडनी: सिडनी के एक किशोर ने गत वर्ष ‘ऑस्ट्रेलियन वेटरन्स डे’ समारोह में आतंकवादी हमला करने की योजना बनाने का आरोप स्वीकार किया है। किशोर को गिरफ्तार किया गया और उस पर ‘ऑस्ट्रेलियन वेटरन्स डे’ से एक दिन पहले गत वर्ष 24 अप्रैल को एक आतंकवादी हमले की योजना बनाने का आरोप लगाया गया। किशोर की आयु पिछले साल 16 वर्ष थी।


‘ऑस्ट्रेलियन वेटरन्स डे’ से एक दिन पहले देशभर में इन समारोहों को मनाने के लिए हजारों ऑस्ट्रेलियाई नागरिक एकत्रित होते हैं।पश्चिमी सिडनी में पररामट्टा चिल्ड्रेंस कोर्ट में शुक्रवार को युवक ने आतंकवादी हमले की योजना बनाने का आरोप स्वीकार किया। अदालत में 21 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई होने तक वह हिरासत में ही रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News