सिक्किम तक शुरू हुई उड़ान, पहली कमर्शियल फ्लाइट लैंड

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 04:31 AM (IST)

गंगटोक/जालंधर: सिक्किम के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा जब स्पाइसजैट का एयरक्राफ्ट यहां की जमीन पर उतरा। सिक्किम के पैकयॉन्ग में शुरू हुए प्रदेश के पहले एयरपोर्ट पर कमर्शियल एयरक्राफ्ट पहली बार सफलतापूर्वक उतरा है। 

सिक्किम में नए बनकर तैयार हुए पैकयॉन्ग एयरपोर्ट पर शनिवार को क्यू 400 स्पाइसजैट विमान की सफलतापूर्वक लैंडिंग हुई। कोलकाता एयरपोर्ट से 70 यात्रियों को लेकर सुबह 10.40 बजे उड़ान भरने वाला प्लेन पैकयॉन्ग एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की क्षेत्रीय कनैक्टिविटी स्कीम के तहत कोलकाता से सिक्किम के पैकयॉन्ग जाने के लिए कम कीमत वाले स्पाइसजैट विमान को मंजूरी मिल गई थी। करीब एक सप्ताह पहले एयरलाइन की फ्लाइट सेफ्टी टीम ने पैकयॉन्ग एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानकों की जांच की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News