Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा हॉलीवुड, 3.9 तीव्रता से डोली धरती

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 05:58 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के हॉलीवुड में उस समय हलचल मच गई जब ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय समयानुसार रविवार रात 10 बजे 3.9 तीव्रता का यह भूकंप आया, जिसका केंद्र उत्तरी हॉलीवुड में था। उस वक्त डॉल्बी थिएटर में दुनिया के टॉप फिल्मी सितारे 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह का जश्न मना रहे थे। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप उत्तरी हॉलीवुड में केंद्रित था और इसके झटके लॉस एंजिल्स के कई इलाकों में महसूस किए गए। भूकंप के दौरान कुछ लोगों ने इमारतों को हिलते हुए देखा और कंपन महसूस किया। हालांकि, इसकी तीव्रता कम होने के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी के घायल होने की सूचना है।

क्या भूकंप के बाद आई कोई चेतावनी?

3.9 तीव्रता का यह भूकंप हल्का होने के कारण किसी तरह की सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट ने भी स्थिति पर नजर रखी और बताया कि शहर के डाउनटाउन क्षेत्र में इसके झटके स्पष्ट रूप से महसूस किए गए।

भूकंप क्यों आते हैं?

भूकंप पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटों के टकराने या हिलने की वजह से आते हैं। जब प्लेटों के बीच संचित ऊर्जा अचानक रिलीज होती है, तो धरती कंपन करने लगती है। इसके अलावा, ज्वालामुखी विस्फोट और खदान विस्फोट भी भूकंप का कारण बन सकते हैं।
हॉलीवुड और लॉस एंजिल्स का इलाका भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। इससे पहले भी कई बार हल्के और मध्यम तीव्रता के भूकंप इस क्षेत्र में महसूस किए जा चुके हैं।

भूकंप के दौरान कैसी रही ऑस्कर सेरेमनी?

भूकंप के झटके आने के बावजूद ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में कोई रुकावट नहीं आई और कार्यक्रम सुचारू रूप से पूरा हुआ। हालांकि, झटके महसूस होने के बाद कुछ देर के लिए हलचल जरूर मची, लेकिन स्थिति सामान्य होने पर सितारे अपने जश्न में मशगूल हो गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News