Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपा ये देश, डरे सहमे लोग भागे बाहर

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 08:32 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप उठा है। रविवार (21 दिसंबर 2025) की सुबह खुजदार (Khuzdar) जिले में आए इस भूकंप ने लोगों के बीच भारी डर पैदा कर दिया। हालांकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता केवल 3.3 मापी गई लेकिन इसके झटके बहुत जोरदार महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र और गहराई

नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (NSMC) की रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप की विशेषताएं कुछ इस प्रकार थीं:

  • तीव्रता: 3.3 (रिक्टर स्केल पर)।

  • केंद्र: खुजदार शहर से लगभग 70 किलोमीटर पश्चिम दिशा में।

  • गहराई: जमीन से मात्र 8 किलोमीटर नीचे।

लोगों में दहशत और मौजूदा स्थिति

भूकंप के झटके लगते ही खुजदार और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों और इमारतों से निकलकर खुले मैदानों की ओर भागने लगे। बलूचिस्तान पहले भी विनाशकारी भूकंपों का सामना कर चुका है, इसलिए हल्का झटका भी लोगों को पुरानी यादों से डरा देता है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन या आपदा प्रबंधन की ओर से किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। अधिकारी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

बलूचिस्तान: एक संवेदनशील सिस्मिक जोन

बलूचिस्तान भौगोलिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है क्योंकि यह भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के सक्रिय जंक्शन पर स्थित है। यहाँ लगातार होने वाली हलचल के कारण छोटे और मध्यम स्तर के भूकंप आते रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News