कांप उठी धरती... इस देश में लगातार आ रहे भूकंप, डरे सहमे लोग घरों से भाग रहे बाहर

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जापान के उत्तरी हिस्सों में शुक्रवार को एक बार फिर धरती तेज़ी से हिली। होक्काइदो और तोहोकू क्षेत्रों में 6.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिससे लोग घबराकर बाहर निकल आए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने उत्तर प्रशांत तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। यह झटका उस 7.5 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के बाद आया है, जो सोमवार देर रात आया था और जिसके बाद लगातार आफ्टरशॉक्स की आशंका जताई गई थी।

सोमवार को आया था भीषण 7.5 तीव्रता का भूकंप

सोमवार रात 11:15 बजे आए बड़े भूकंप ने उत्तरी जापान को जोरदार झटका दिया था। इसका केंद्र प्रशांत महासागर में, आउमोरी तट से करीब 80 किलोमीटर दूर था। इस हादसे में 34 से अधिक लोग घायल हो गए थे। विशेषज्ञों का मानना है कि शुक्रवार को आया भूकंप उसी बड़े झटके का आफ्टरशॉक हो सकता है।

प्रधानमंत्री का बयान - 'लोगों की जान हमारी पहली प्राथमिकता'

प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने कहा कि हर प्रभावित क्षेत्र में राहत टीमें तैनात कर दी गई हैं और नुकसान का आकलन जारी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार लोगों की सुरक्षा और आवश्यक सहायता को सबसे ऊपर रखकर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें - क्या नाना नानी की संपत्ति पर नाती-नतिनी का हक होता है? जान लें ये नियम

तटीय इलाकों में उठीं ऊंची लहरें

JMA की रिपोर्ट के अनुसार:

  • इवाते प्रीफेक्चर के कुजी पोर्ट पर 70 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी लहर दर्ज हुई।
  • पास के तटीय शहरों में 50 सेंटीमीटर तक लहरें पहुंचीं।

NHK के अनुसार, ऊंची लहरों के कारण कुछ स्थानों पर ऑयस्टर फार्मिंग राफ्ट्स को हल्का नुकसान हुआ है, लेकिन बड़े पैमाने पर तबाही की खबर नहीं है।

बिजली गुल और रेल सेवाएं प्रभावित

मुख्य कैबिनेट सचिव मिनोरू किहारा के अनुसार:

  • करीब 800 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई।
  • एहतियात के तौर पर शिंकान्सेन (बुलेट ट्रेन) और कई स्थानीय ट्रेनों को रोक दिया गया।

बाद में ईस्ट जापान रेलवे ने पुष्टि की कि हालात सामान्य होने के बाद मंगलवार सुबह तक ज्यादातर सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। तोहोकू इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के अनुसार, अधिकांश इलाकों में बिजली भी बहाल कर दी गई है।

अभी भी आफ्टरशॉक्स का खतरा

JMA ने चेतावनी दी है कि आने वाले कई दिनों तक तेज आफ्टरशॉक्स महसूस किए जा सकते हैं। एजेंसी ने यह भी बताया कि उत्तर-पूर्वी जापान के तटीय इलाकों चिबा से लेकर होक्काइदो तक 8 तीव्रता तक के बड़े भूकंप और सुनामी का जोखिम 'कुछ बढ़ा' है, लेकिन यह किसी निश्चित भविष्यवाणी पर आधारित नहीं है।

लोगों को अलर्ट रहने की सलाह

देश के उत्तरी हिस्सों में 182 स्थानीय प्रशासनिक इकाइयों को अगले एक सप्ताह तक अलर्ट रहने और अपनी आपदा प्रबंधन योजनाओं की समीक्षा करने को कहा गया है। JMA ने स्पष्ट किया है कि यह कदम केवल एहतियाती तौर पर उठाया गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से पहले तैयारी पूरी रहे।

यह लगातार आ रहे भूकंप और संभावित सुनामी की चेतावनी जापान के उत्तरी तटीय इलाकों में चिंता बढ़ा रही है। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ राहत कार्य और निगरानी जारी रखे हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News