फांसी देने में चीन सबसे आगे! मानवाधिकारवादी संगठन चुप्प!

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2015 - 07:52 PM (IST)

जालंधर: भारत में दाउद को दी जाने वाली फांसी को लेकर चल रहे मानवाधिकार वादियों के हल्ले के बीच एमेनस्टी इंटरनैशनल की दुनिया भर के देशों में फांसी की सजा को लेकर रिपोर्ट सामने आई है। 2014 की इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा फांसी चीन में दी गई है। हालांकि चीन द्वारा दी गई फांसियों की सजा का आंकडा गुप्त रखा जाता है लेकिन एमेनस्टी की रिपोर्ट बताती है कि चीन में दुनिया भर की कुल फांसिंयो से भी ज्यादा लोगों दी गई ।

चीन में 2014 में करीब 1000 से ज्यादा लोगों को फांसी पर लटकाया गया जबकि दुनिया भर के 22 देशों में (622) लोगों को मृत्युदंड दिया गया। चीन में होने वाली फांसी की सजाओं पर मानवाधिकार वादियों की आवाज भी दबा दी जाती है और उन्हें भारत की तरह मृत्युदंड के खिलाफ हल्ला मचाने की इजाजत नहीं दी जाती है। यंहा हम आपको दुनिया भर में 2014 में दी फांसी के आंकडे दिखा रहे है इसमें चीन के आंकडे शामिल नहीं है। 

Afghanistan (6)
Belarus (3+)
China (+)
Egypt (15+)
Equatorial Guinea (9)
Iran (289+)
Iraq (61+)
Japan (3)
Jordan (11)
Malaysia (2+)
North Korea (+)
Pakistan (7)
Palestine (State of) (2+, Hamasauthorities, Gaza)
Saudi Arabia (90+) 
Singapore (2)
Somalia (14+)
Sudan (23+)
Taiwan (5)
UAE (1),
USA (35)
Viet Nam (3+)
Yemen (22+). 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News