आपका मन और नियत साफ है तभी करें ये उपाय अन्यथा होगा नुकसान
punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2015 - 04:21 PM (IST)

कलयुग में हनुमान जी जाग्रत देवता हैं इसीलिए कहा जाता है कि उनकी पूजा, उपासना, मंत्र और पाठ करने से अलग-अलग फल मिलते हैं और कष्ट दूर होते हैं। उनकी अराधना से शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह के रोगों से निजात पाया जा सकता है।
अजा एकादशी: पद, पैसे और प्रतिष्ठा के लिए करें कुछ खास
हनुमान जी का शाबर मंत्र अत्यंत ही सिद्ध मंत्र है। वैदिक, पौराणिक एवम् तांत्रिक मंत्रों के समान ‘शाबर-मंत्र’ भी अनादि है। इसका प्रयोग तभी करें जबकि यह सुनिश्चित हो कि आप पवित्र व्यक्ति हैं। आपके मन और नियत में कोई खोट नहीं है अन्यथा आपको लाभ होने की बजाय नुकसान हो सकता है।
ब्रह्म में लीन हो जाते हैं इस तरह किए गए कर्म
यह मंत्र आपके जीवन के सभी संकटों और कष्टों को तुरंत ही चमत्कारिक रूप से समाप्त करने की क्षमता रखता है। रुद्राक्ष, मूंगे अथवा लाल चन्दन की माला से मंत्र का जप करें तभी यह सिद्ध होगा। ध्यान रहे खान-पान की अशुद्धता और अन्य बुराईयों से दूर रहकर ही इस मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप सोने से पहले किया जाना चाहिए। मंत्र जाप से पूर्व स्नान करें।