कम कीमत पर लांच हुआ दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2015 - 03:16 PM (IST)

जालंधर : इंटेक्स (Intex) ने कम कीमत पर दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन Aqua Y2 Power लांच किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,490 रुपए रखी गई है। परंतु कंपनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। Aqua Y2 Power में 2900mAh की बैटरी दी गई है जोकि इस स्मार्टफोन का हाईलाइट फीचर है। कंपनी के मुताबिक इस हैंडसेट की बैटरी 20 घंटे का टॉक टाइम और 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है।

इंटेक्स Aqua Y2 Power के फीचर्स :-

1. डुअल सिम फोन
2. एंड्रायड 4.4.2 किटकैट आउट ऑफ बॉक्स
3. 4 इंच की (480x800 pixels) WVGA IPS डिस्प्ले
4. 1.2GHz क्वार्ड कोर quad-core स्प्रेक्ट्रम (SC7731) प्रोसेसर
5. 512MB रैम
6. 4GB की इनबिल्ट स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 32GB स्टोरेज
7. एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है व फ्रंट पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसके साथ ही फोन के रियर कैमरे में सीन डिटेक्शन (scene detection), फेस रिकॉगनिशन (face recognition), पनोरमा, जीयो टैगिंग, बेस्ट शॉट, स्माइल शॉट और एचडीआर फीचर मौजद हैं। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर
8. Aqua Y2 Power में 3G, GPRS/ EDGE, A-GPS, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर
9. हैंडसेट का डाइमेंशन 126x64x10.5mm और वजन 133 ग्राम
10. डिवाइस ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News