सरकारी एजेंसी का अलर्ट: इस कंपनी के स्मार्टफोन से लेकर TV तक खतरे में... अभी करें ये काम

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 05:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Xiaomi डिवाइस उपयोगकर्ताओं के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। चेतावनी में कहा गया है कि कंपनी के Mi Connect ऐप में एक क्रिटिकल सिक्योरिटी खामी पाई गई है, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप जैसे डिवाइस पर नियंत्रण हासिल कर सकते हैं।
PunjabKesari
यह खामी Mi Connect ऐप के वर्जन 3.1.895.10 या उससे पुराने वर्जन में पाई गई है। यदि आपके डिवाइस में यह ऐप मौजूद है, तो आपको तुरंत इसे अपडेट करने की सलाह दी गई है। CERT-In का कहना है कि यह सुरक्षा जोखिम यूज़र्स की गोपनीयता और डिवाइस की कार्यक्षमता दोनों को नुकसान पहुंचा सकता है।
PunjabKesari
इस खामी के कारण साइबर अपराधी न केवल डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं, बल्कि सिक्योरिटी बायपास कर आपकी निजी जानकारी का दुरुपयोग भी कर सकते हैं। हालांकि अब तक भारत में इससे जुड़े किसी साइबर हमले की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर उपयोगकर्ताओं को सचेत रहने की सलाह दी गई है।

CERT-In समय-समय पर ऐसे साइबर अलर्ट जारी करता है ताकि उपयोगकर्ता संभावित खतरों से बच सकें। Xiaomi यूज़र्स को सलाह दी गई है कि वे Mi Connect ऐप की सेटिंग्स में जाकर उसका लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें, जिससे सुरक्षा खतरे को टाला जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News