मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया किफायती और पावरफुल 5G स्मार्टफोन, मिलेगी दमदार बैटरी और फीचर्स

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 05:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मोटोरोला ने भारत में अपने नए 5G स्मार्टफोन Motorola G96 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Motorola G85 5G का अपग्रेड वर्जन है और इसे किफायती दाम में प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया गया है। मोटोरोला G96 5G में 5500mAh की बड़ी बैटरी, Sony के कैमरे और अन्य कई दमदार फीचर्स शामिल हैं। साथ ही, फोन प्रीमियम वियान लेदर फिनिशिंग के साथ आता है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है।


मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया है, जिनमें 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB की इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये रखी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन ऐशलेग ब्लू, ड्रेसडेन ब्लू, ऑर्चिड और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। मोटोरोला G96 5G की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर आयोजित की जाएगी, जहां फोन की खरीद पर कई आकर्षक ऑफर्स भी मिलेंगे।

खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला का नया फोन Moto G96 5G 6.67 इंच के FHD+ 10-बिट 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में वाटर टच सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी शामिल है, जो इसे scratches और अन्य बाहरी नुकसान से बचाता है।

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प उपलब्ध है। यह डिवाइस Android 15 पर बेस्ड Hello UI पर चलता है और कंपनी इसके साथ 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा करती है।

Moto G96 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Sony Lytia 700C मेन कैमरा शामिल है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

यह फोन 5500mAh की बड़ी बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही, इसे IP68 रेटिंग भी मिली है, जो इसे पानी और धूल-मिट्टी से सुरक्षित बनाती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, यह डुअल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसे ऑडियो फीचर्स के साथ भी लैस है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News