UPI का स्मार्ट वर्जन जल्द होने वाला है लॉन्च, अब स्मार्टवॉच और कार से भी कर सकेंगे पेमेंट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 05:31 PM (IST)

National Desk : डिजिटल पेमेंट की दुनिया में भारत एक और बड़ी तकनीकी क्रांति की ओर बढ़ रहा है। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की रियल-टाइम भुगतान प्रणाली UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) को अब और भी स्मार्ट बनाया जा रहा है। इस बदलाव के बाद स्मार्टवॉच, स्मार्ट टीवी, कनेक्टेड कार और अन्य IoT डिवाइस से सीधे भुगतान किया जा सकेगा वो भी बिना मोबाइल ऐप खोले।

NPCI कर रहा है स्मार्ट UPI सिस्टम का विकास
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) एक नए तरह का UPI संस्करण विकसित कर रहा है जो इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) तकनीक पर आधारित होगा। इसका उद्देश्य UPI को केवल मोबाइल फोन तक सीमित न रखते हुए अन्य स्मार्ट डिवाइसेज़ तक विस्तारित करना है।

कैसे काम करेगा यह नया सिस्टम?
इस नई प्रणाली के तहत, प्रत्येक IoT डिवाइस को एक अलग UPI आईडी (Virtual Payment Address - VPA) दी जाएगी, जो उपयोगकर्ता की मुख्य UPI ID से जुड़ी होगी। इससे डिवाइस सीमित और पूर्व-स्वीकृत सीमा के अंतर्गत स्वचालित भुगतान कर सकेंगे। शुरुआत में डिवाइस को लिंक करने के लिए एक बार OTP आधारित प्रमाणीकरण किया जाएगा, लेकिन बाद में यह प्रक्रिया ऑटोमेटेड हो जाएगी।

UPI ऑटो पे और सर्कल से होगा और आसान
यह नई सुविधा UPI AutoPay और UPI Circle फीचर्स पर आधारित होगी। यानी, यूज़र एक बार किसी सेवा या डिवाइस को भुगतान की अनुमति देगा, और उसके बाद हर लेनदेन के लिए दोबारा अनुमति देने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा सब्सक्रिप्शन रिन्यूअल, पार्किंग पेमेंट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट टिकट जैसी सेवाओं में विशेष रूप से उपयोगी साबित हो सकती है।

2025 में लॉन्च की संभावना
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह नया फीचर NPCI की वार्षिक नवाचार योजना का हिस्सा है और इसे ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF) 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, फिलहाल इसे शुरू करने के लिए नियामकीय मंजूरी का इंतजार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News