पठार को बदल दिया सोलर प्लांट में, 14,000 घरों को कर रहा है रोशन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2015 - 10:19 PM (IST)

फ्रांस के एल्प्स-दे-हॉते प्रांत के कोले-दे-मीस पठार को यहां के सबसे बड़े सोलर प्लांट का रुप दिया गया है और ऐसा किया है एक सीमेंट कंपनी ने। अकसर देखा जाता है कि ऐसे कामों के लिए कई बार लोगों के विरोध का सामना करना पड़ता है। परंतु इसे बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने विरोध की जगह मदद की थी। 2011 से चल रहे इस सोलर प्लांट से तब 31 मेगावाट बिजली पैदा होती थी परंतु अब इसकी क्षमता को बड़ा कर 100 मेगावाट तक कर दिया गया है।

मुख्य बातें :-
1. 200 हेक्टेयर में फैला है यह प्लांट
2. 1,12780 सोलर माड्यूल्स का प्रयोग किया गया है।
3. 100 मेगावॅाट होती है बिजली की पैदावर
4. लगभग 14,000 घरों को मिल रहा है इस सोलर प्लांट का फायदा

भारत के मध्यप्रदेश के रीवा में दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट का निर्माण किया जाएगा और 2016 तक इसे पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण के बाद इस प्लांट से 750 मेगावॅाट बिजली का उत्पाद होगा, जो इस मामले में सबसे बड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News