नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर जारी होगा 75 रुपये का विशेष सिक्का

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:46 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्र सरकार 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी करेगी।

वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर बताया, ''''नये संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया जाएगा।''''
सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का शेर है, जिसके नीचे ''सत्यमेव जयते'' लिखा है। सिक्के के बाईं ओर देवनागरी में ''भारत'' और दाईं ओर अंग्रेजी में ''इंडिया'' लिखा है। इस पर रुपये का प्रतीक चिन्ह भी अंकित है।

सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन की तस्वीर है। इसके ऊपर देवनागरी में ''संसद संकुल'' और नीचे अंग्रेजी में ''पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स'' लिखा है। नीचे की ओर अंतरराष्ट्रीय अंकों में 2023 भी लिखा है।

इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है और यह चार धातुओं से मिलकर बना है।

अधिसूचना के मुताबिक गोल आकार के इस सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर है और इसे चार धातुओं - चांदी, तांबा, निकेल और जिंक को मिलाकर बनाया गया है। सिक्के में चांदी की मात्रा 50 प्रतिशत, तांबा 40 प्रतिशत, निकेल पांच प्रतिशत और जस्ता पांच प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, ''''इसे आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) जारी करेगा। यह सिक्का यादगार के तौर पर जारी किया जाएगा। इसे करीब 3800 रुपये प्रति सिक्के की दर से बेचा जाएगा।''''
नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह रविवार को सुबह हवन और विभिन्न धर्मों की प्रार्थना के साथ शुरू होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा कक्ष में औपचारिक उद्घाटन करेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News