लेक्सस इंडिया ने नई एलसी 500एच लग्जरी कूपे बाजार में उतारी, कीमत 2.39 करोड़ रुपये
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 05:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) लेक्सस इंडिया ने देश में नई एलसी 500एच लग्जरी कूपे गाड़ी पेश की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस मॉडल की शोरूम कीमत 2.39 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने कहा कि मॉडल अब सेंटर कंसोल के लेआउट में बिल्कुल नए उपकरण पैनल के साथ आया है।
लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बयान में कहा, “नया एलसी 500एच मॉडल उत्पादों को डिजाइन करने की हमारी प्रतिबद्धता के साथ मेल खाता है, जो हमारे मेहमानों को अद्वितीय आराम और बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है।”
उन्होंने कहा कि नया उन्नत एलसी मॉडल निश्चित रूप से नई प्रौद्योगिकी और बदले डिजायन के साथ हमारे उपभोक्ताओं की कल्पना से मेल करेगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
कंपनी ने कहा कि मॉडल अब सेंटर कंसोल के लेआउट में बिल्कुल नए उपकरण पैनल के साथ आया है।
लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बयान में कहा, “नया एलसी 500एच मॉडल उत्पादों को डिजाइन करने की हमारी प्रतिबद्धता के साथ मेल खाता है, जो हमारे मेहमानों को अद्वितीय आराम और बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है।”
उन्होंने कहा कि नया उन्नत एलसी मॉडल निश्चित रूप से नई प्रौद्योगिकी और बदले डिजायन के साथ हमारे उपभोक्ताओं की कल्पना से मेल करेगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।