कर संग्रह संशोधित अनुमानों के मुकाबले कम रह सकता है: अधिकारी

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 05:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) सरकार चालू वित्त वर्ष में 30.43 लाख करोड़ रुपये का संशोधित कर संग्रह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगी। एक शीर्ष अधिकारी ने यह अंदेशा जताया।

अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने पेश किए गए आम बजट 2023-24 के बजट अनुमानों के मुकाबले संशोधित अनुमान 10 प्रतिशत अधिक है।

चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमानों (आरई) के मुताबिक सकल कर राजस्व 30.43 लाख करोड़ रुपये रहेगा, जो 27.57 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान से अधिक है।

प्रत्यक्ष कर मामलों के एक अधिकारी ने कहा, ''''आरई काफी अधिक था। हमें इसके कम रहने का अनुमान है। शुद्ध संग्रह 15-15.5 लाख करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।''''
चालू वित्त वर्ष (2022-23) में प्रत्यक्ष कर से राजस्व (जिसमें आय और कॉरपोरेट कर शामिल हैं) 2021-22 की तुलना में 17 प्रतिशत बढ़कर 16.50 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

अप्रत्यक्ष कर मामलों के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ''''हमारा अनुमान है कि सीमा शुल्क में कमी होगी।'''' इस बार के आम बजट में भी सीमा शुल्क संग्रह के अनुमानों को घटाया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News