गडकरी ने रोपवे, केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने को ऑस्ट्रियाई कंपनियों को किया आमंत्रित

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 06:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश में रोपवे और केबल कार के उपकरणों के विनिर्माण के लिए कारखाना लगाने को लेकर बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रिया की कंपनियों को आमंत्रित किया।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

गडकरी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि भारत में कई रोपवे और केबल कार परियोजनाएं चल रही हैं।

उन्होंने ऑस्ट्रियाई कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे उच्च गुणवत्ता के रोपवे और केबल कार पुर्जों और उपकरणों की प्रशंसा की और प्रौद्योगिकी साझा करने और वैसे ही संयंत्र भारत में स्थापित कर पर जोर दिया।

बैठक के दौरान, सड़क ढांचागत विकास की नवीनतम प्रौद्योगिकियों और हरित प्रौद्योगिकी संबंधी नवीनतम प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष पर विचार साझा किए गए।

ऑस्ट्रियाई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उनके यहां तैयार की जा रहीं विभिन्न रचनात्मक प्रौद्योगिकियों और उत्पादों की जानकारी दी।

बैठक में ऑस्ट्रियाई राजदूत ने गडकरी को भी अपने देश के लिए आमंत्रित किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News