एनटीपीसी का तीसरी तिमाही में लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 4,854 करोड़ रुपये पर पहुंचा

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 04:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा उत्पादक कंपनी एनटीपीसी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ करीब पांच प्रतिशत बढ़कर 4,854.36 करोड़ रुपये हो गया।
एनटीपीसी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में राजस्व बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 4,626.11 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

आलोच्य अवधि में एनटीपीसी की कुल आय एक साल पहले के 33,783.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 44,989.21 करोड़ रुपये हो गई।

एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 4.25 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है।
कंपनी का दिसंबर तिमाही में औसत बिजली शुल्क 4.96 रुपये प्रति यूनिट रहा जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3.95 रुपये प्रति यूनिट था।

समीक्षाधीन अवधि में एनटीपीसी के कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों ने 68.85 प्रतिशत क्षमता से उत्पादन किया जो साल भर पहले 67.72 प्रतिशत था।

इस दौरान आयातित कोयला आपूर्ति एक साल पहले के 5.2 लाख टन से बढ़कर 15.7 लाख टन रही। हालांकि कंपनी के संयंत्रों को घरेलू कोयला आपूर्ति 5.496 लाख टन से घटकर 5.245 लाख टन पर आ गई।

दिसंबर तिमाही के अंत में एनटीपीसी की अपने संयुक्त उद्यमों एवं अनुषंगियों के साथ मिलकर कुल स्थापित क्षमता 70,884 मेगावाट की हो गई। इस दौरान इसका सकल बिजली उत्पादन 75.67 अरब यूनिट से बढ़कर 78.64 अरब यूनिट पर पहुंच गया।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News