गुजरात में जल्द शुरू होगा ‘ग्रामीण इंजीनियर’ कार्यक्रम

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 09:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि गुजरात में ‘ग्रामीण इंजीनियर्स’ कार्यक्रम जल्द शुरू किया जाएगा जिसके तहत आदिवासी युवाओं को विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि चंद्रशेखर ने गुजरात के संसद सदस्यों और मंत्रियों के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इंजीनियर के रूप में तैनात होने वाले आदिवासी युवा अपने-अपने जिलों में आर्थिक गतिविधियों में योगदान दे सकेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी युवाओं के लिए उनके इलाकों में लक्षित कौशल अवसरों का सृजन करना है।

बयान में कहा गया, ‘‘कौशल संवाद श्रृंखला के तहत विचार विमर्श हुआ जो ‘विलैज इंजीनियर्स’ कार्यक्रम पर केंद्रित था। यह कार्यक्रम गुजरात में जल्द शुरू किया जाएगा।’’
चंद्रशेखर ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आदिवासी युवाओं को तरह-तरह के कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वे अपने जिलों में आर्थिक गतिविधियों में भागीदारी कर सकें।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News