भारत, यूरोपीय संघ ने एफटीए के लिए पहले दौर की वार्ता पूरी की

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 10:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने शुक्रवार को व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए पहले दौर की वार्ता पूरी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस समझौते का मकसद दोनों पक्षों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है।

भारत और यूरोपीय संघ ने व्यापार, निवेश और भौगोलिक संकेतों (जीआई) के प्रस्तावित समझौतों पर आठ साल के बाद 17 जून को बातचीत फिर से शुरू की थी।

अधिकारी ने बताया कि पहले दौर की वार्ता 27 जून को शुरू हुई थी और एक जुलाई को पूरी हुई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News