नई गाड़ी खरीदें और 50% तक टैक्स छूट पाएं, बस पूरी करें ये शर्त! उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 01:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः उत्तराखंड सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के मकसद से बड़ा फैसला लिया है। अब यदि कोई वाहन मालिक अपनी पुरानी गाड़ी को स्क्रैप कराकर उसी श्रेणी का नया वाहन खरीदता है, तो उसे मोटर व्हीकल टैक्स में 15 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

तत्काल लागू, वाहन मालिकों को तुरंत फायदा

राज्य कैबिनेट के फैसले के बाद नई व्यवस्था की अधिसूचना जारी कर दी गई है और यह नियम तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। इस योजना से न सिर्फ आम लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि राज्य को भी आर्थिक फायदा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Fast Food Sector Merger: फास्ट-फूड सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा मर्जर, झूम उठे इस कंपनी के शेयर

फायदा पाने की प्रक्रिया आसान

इस योजना का लाभ लेने के लिए वाहन मालिक को अपनी पुरानी गाड़ी किसी मान्यता प्राप्त स्क्रैप सेंटर पर नष्ट करानी होगी। स्क्रैपिंग प्रमाण पत्र के आधार पर जब वह वही कैटेगरी का नया वाहन खरीदेगा, टैक्स में छूट मिल जाएगी। बिना प्रमाण पत्र के यह फायदा नहीं मिलेगा।

पुराने वाहन हटाने का मकसद

सरकार का लक्ष्य पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को धीरे-धीरे सड़क से हटाना और उनकी जगह नए, पर्यावरण के अनुकूल वाहन लाना है। इससे न सिर्फ हवा की गुणवत्ता बेहतर होगी, बल्कि ईंधन की खपत भी कम होगी। इसके अलावा, केंद्र सरकार की ओर से विशेष प्रोत्साहन राशि मिलने का रास्ता भी खुलेगा।

यह भी पढ़ें: Gold Loans Records: सोने की रिकॉर्ड तेजी के बीच Gold Loan में जबरदस्त उछाल

बचत की सीमा

नई व्यवस्था के तहत निजी कारों पर टैक्स में लगभग एक चौथाई तक की बचत संभव है, जबकि कमर्शियल वाहनों को भी राहत दी जाएगी। विशेष रूप से पुराने बीएस-1 और बीएस-2 वाहन स्क्रैप कराने पर सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। महंगे वाहनों पर टैक्स में हजारों से लेकर लाखों रुपए तक की बचत संभव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News