Budget 2026: रविवार को पेश होगा बजट 2026! सरकार ने कर ली है 1 फरवरी की पूरी तैयारी
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 04:59 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार यूनियन बजट 2026 को लेकर तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक सरकार की योजना बजट को तय परंपरा के अनुसार 1 फरवरी 2026 को ही पेश करने की है। खास बात यह है कि इस बार 1 फरवरी रविवार पड़ रहा है लेकिन फिलहाल तारीख में किसी बदलाव के संकेत नहीं हैं। अधिकारी तय शेड्यूल के मुताबिक काम कर रहे हैं, ताकि बजट समय पर संसद में रखा जा सके।
आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार
हालांकि अभी तक सरकार की ओर से बजट सत्र की तारीखों और अवधि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। संसद का बजट सत्र कब शुरू होगा और कितने दिन चलेगा, इस पर औपचारिक नोटिफिकेशन आना बाकी है। सांसदों के साथ-साथ बाजार और निवेशक भी सरकार के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।
तय योजना के अनुसार चल रही तैयारियां
सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय और उससे जुड़े विभाग बजट की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बजट से जुड़े ड्राफ्ट, प्रस्ताव और वित्तीय आंकड़ों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि किसी तरह की देरी न हो। सरकार का फोकस यही है कि बजट प्रक्रिया सामान्य तरीके से और तय समय पर पूरी की जाए।
जल्द हो सकता है आधिकारिक ऐलान
बजट सत्र को लेकर सरकार की ओर से जल्द ही औपचारिक घोषणा किए जाने की उम्मीद है। इसके बाद संसद सत्र की अवधि, अहम तारीखें और बजट से जुड़ा पूरा शेड्यूल साफ हो जाएगा।
क्यों अहम है बजट की तारीख
यूनियन बजट का सीधा असर आम जनता, कारोबार, इंडस्ट्री और शेयर बाजार पर पड़ता है। बजट की तारीख में किसी भी तरह का बदलाव नीतिगत फैसलों और बाजार की रणनीति को प्रभावित कर सकता है। फिलहाल संकेत यही हैं कि यूनियन बजट 2026 तय कार्यक्रम के अनुसार 1 फरवरी को ही पेश किया जाएगा।
