कोल इंडिया टिकाऊ विकास की दिशा में अग्रसरः खान मंत्रालय

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 10:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) खान मंत्रालय ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) अपने टिकाऊ विकास लक्ष्यों की दिशा में चुपचाप आगे बढ़ रही है।
मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को अपने एक बयान में कहा कि सीआईएल और इसकी अनुषंगी इकाइयां देश के पिछड़े एवं दूरदराज के इलाकों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने और वहां के निवासियों का जीवन-स्तर सुधारने में योदगान दे रही हैं।

सीआईएल की एक अनुषंगी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में सौर ऊर्जा मुहैया कराने में मदद कर रही है। इसके अलावा वह पर्यावरण-अनुकूल अन्य सुविधाएं देने और स्थानीय ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी मुहैया करा रही है। ईसीएल पुरुलिया में कोयला खदानों का संचालन करती है।
कोयला खनन के क्षेत्र में टिकाऊ विकास में अपनी भूमिका को देखते हुए सीआईएल ने पुरुलिया के नेतुरिया ब्लॉक के 38 गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का फैसला किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News