आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक के खुद में विलय के बाद यूनियन बैंक पांचवां सबसे बड़ा सरकारी बैंक बना

Wednesday, Apr 01, 2020 - 08:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) यूनियन बैंक आफ इंडिया देश का सार्वजनिक क्षेत्र का पांचवां सबसे बड़ा बैंक बन गया है। नया वित्त वर्ष शुरू होने के साथ आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक में हो गया है।
यूनियन बैंक ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘आज की तारीख से आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के सभी कर्मचारी, ग्राहक और शाखाएं यूनियन बैंक के परिवार का हिस्सा बन गये हैं।’’
मुंबई मुख्यालय वाले बैंक ने कहा कि इस विलय के बाद उसे दक्षिण भारत में भी अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस विलय से अगले तीन साल के दौरान बैंक की लागत और राजस्व के रूप में कुल मिलाकर 2,500 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी।

यूनियन बैंक आफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकिरण राय जी ने कहा, ‘‘अब हम एक बैंक के तौर पर अपने ग्राहकों को शाखाओं, एटीएम और डिजिटल सेवाओं के साथ ही ऋण सुविधाओं का व्यापक नेटवर्क उपलब्ध करा पाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि बैंक 9,500 शाखाओं और 13,500 एटीएम के जरिये 12 करोड़ से अधिक ग्राहकों को व्यापक उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराएगा। यह देश का चौथा सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा। वहीं यह देश का सार्वजनिक क्षेत्र का पांचवां सबसे बड़ा बैंक होगा।
बैंक ने कहा कि ग्राहकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके मद्देनजर खाता संख्या, आईएफएससी कोड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट-मोबाइल बैंकिंग पोर्टल तथा लॉग इन की व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising

Related News

RBI का एक्सिस और HDFC बैंक पर बड़ा एक्‍शन, लगाया 2.91 करोड़ का जुर्माना

चेतावनी! नियमों का पालन नहीं करने वाले बैंकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी

LG इलेक्ट्रॉनिक्स के विशाल IPO की तैयारियां शुरू, इन बैंकों को मिली जिम्मेदारी

स्पैम पर TRAI की सख्ती, बैंक गारंटियां भुनाकर होगी टैलीकॉम कंपनियों से रिकवरी

जापान के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर को 0.25% पर स्थिर रखा

Bank Holiday: गणेश चतुर्थी के चलते आज इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट

Bank Holidays: लगातार छह दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी पर फोड़ा एक और बम, स्विस बैंक में 31 करोड़ डॉलर फ्रीज होने का किया दावा

Banking Jobs : 25 वर्ष से कम आयु के युवकों के लिए खुलेंगी बैंक की भर्तियां, जानें डिटेल

एजुकेशन लोन के 3 शानदार ऑफर! जानें कौन-से बैंक दे रहे और जानिए कितना रहेगा ब्याज?