Bank Holidays: लगातार छह दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 10:43 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः देश में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। इसके चलते अलग-अलग राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी। इस दौरान 13 सितंबर से 18 सितंबर तक विभिन्न त्योहारों के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, हालांकि यह छुट्टियां सभी राज्यों के लिए एक जैसी नहीं होंगी।
छुट्टियों की लिस्ट
13 सितंबर: राजस्थान में रामदेव जयंती और तेजा दशमी के कारण बैंक बंद।
14 सितंबर: पूरे देश में दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद।
15 सितंबर: रविवार की छुट्टी।
16 सितंबर: ईद-ए-मिलाद के कारण पूरे देश में बैंक बंद।
17 सितंबर: सिक्किम में इंद्र जात्रा त्योहार के कारण बैंक बंद।
18 सितंबर: केरल में श्री नारायण गुरु जयंती के कारण बैंक बंद।
सितंबर में कुल मिलाकर कम से कम 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें नियमित दूसरा और चौथा शनिवार, रविवार शामिल हैं। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के कारण अधिकांश बैंकिंग कामकाज घर बैठे किए जा सकते हैं। इसलिए यदि आप बैंक ब्रांच जाकर काम करना चाहते हैं, तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही योजना बनाना बेहतर रहेगा।