RBI का एक्सिस और HDFC बैंक पर बड़ा एक्‍शन, लगाया 2.91 करोड़ का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 12:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बैंकिंग रेगुलेटर ने इन दोनों प्राइवेट बैंकों पर कुल 2.91 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना नियमों का पालन न करने के कारण लगाया गया है। आरबीआई ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक्सिस बैंक पर 1.91 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा है।

केंद्रीय बैंक ने वैधानिक और नियामकीय अनुपालन में कुछ खामियों को लेकर एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के खिलाफ यह ऐक्‍शन लिया है। आरबीआई ने मंगलवार को बताया कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन, ‘जमा पर ब्याज दर’, ‘अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी)’ के अलावा ‘कृषि कर्ज’ से जुड़े नियमों का पालन न करने के लिए एक्सिस बैंक पर 1.91 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

एचडीएफसी बैंक पर जुर्माना क्‍यों?

इसी तरह एचडीएफसी बैंक ने भी कुछ नियमों का पालन नहीं किया। इसके चलते उस पर जुर्माना लगाया गया है। एक अन्य बयान में कहा गया कि ‘जमा पर ब्याज दर’, ‘बैंकों के वसूली एजेंटों’ और ‘बैंकों में ग्राहक सेवा’ पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए एचडीएफसी बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

ग्राहकों के लेनदेन पर नहीं पड़ेगा असर

आरबीआई ने यह भी कहा कि ये जुर्माना वैधानिक और विनियामक अनुपालन में कमियों से संबंधित है। इससे बैंकों के अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

आरबीआई का यह कदम बैंकिंग प्रणाली में अनुशासन बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण है। यह जुर्माना उन ग्राहकों को भी जागरूक करता है कि उन्हें अपने बैंक के साथ लेनदेन करते समय सावधान रहना चाहिए। यह बैंकों को प्रेरित करता है कि वे नियमों का पालन करें और ग्राहकों के हितों का ध्यान रखें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News