टाटा कैमिकल्स ने 2,670 करोड़ में बेचा यूरिया कारोबार

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2016 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्ली: टाटा कैमिकल्स ने अपना यूरिया कारोबार नॉर्वे के यारा समूह की भारतीय इकाई यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्रा.लि. को 2,670 करोड़ रुपए में बेचने की घोषणा की। सहमति के अनुसार इस सौदे को पूरा करते समय इस राशि में कुछ समायोजन भी किया जा सकता है। टाटा कैमिकल्स के निदेशक मंडल ने इस बारे में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी।इस सौदे को अभी नियामकीय तथा अन्य मंजूरियां मिलनी बाकी है। इसके अलावा इस सौदे के लिए उच्च न्यायालय-राष्ट्रीय कंपनी कानून ट्रिब्यूनल (एन.सी.एल.टी.) से अनुमति आवश्यक है।

इस सौदे के तहत कंपनी का यूरिया कारोबार, उसकी परिसंपत्ति, देनदारी, अनुबंध, विलेख आदि यारा इंडिया को हस्तांतरित किए जाएंगे। टाटा कैमिकल्स ने कहा कि कंपनी द्वारा यूरिया कारोबार के विनिवेश से कंपनी का मूल्य बढ़ेगा और इसकी बैलेंस शीट मजबूत होगी तथा इसकी वृद्धि की संभावना बेहतर करने में मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News