राजस्थान में सर्वाधिक सक्रिय 16 अपराधी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 04:08 PM (IST)

जयपुर, 24 अगस्त (भाषा) राजस्थान पुलिस ने राज्य में सबसे ज्यादा सक्रिय वांछित अपराधियों की धरपकड़ की अपनी मुहिम में इस साल जनवरी से जुलाई माह तक 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों व आपराधिक तत्वों की गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। निर्धारित प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक थाने, वृत, जिले व प्रत्येक रेंज स्तर पर 10-10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों को सूचिबद्ध कर उनके विरूद्ध दर्ज प्रकरणों को केस आफिसर स्कीम में लिया जाता है।

सिंह ने बताया, ‘‘राज्य स्तर पर जनवरी माह में चिन्हित 25 सर्वाधिक सक्रिय अपराधियों में से जुलाई माह तक 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जोधपुर ग्रामीण जिले के 20 हजार के इनामी श्याम लाल और श्रीराम विश्नोई को 29 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। वहीं जालोर जिले के 50 हजार के इनामी जगदीश विश्नोई को 16 मार्च को गिरफ्तार किया गया।’’
उन्होंने बताया, ‘‘जयपुर पश्चिम जिले के 10 हजार के इनामी अपराधी पंकज शर्मा को 11 मई को गिरफ्तार किया गया। जयपुर दक्षिण जिले के 10 हजार के इनामी व डकैती/लूट प्रयास के 28 मामलों में वांछित नगेन्द्र सिंह गूर्जर को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया।’’
राज्य के अलग-अलग जिलों में ऐसे कई अपराधियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलताा हासिल की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News