राजस्थान में आंधी-बारिश और ओलों ने मचाई तबाही, 3 लोगों की मौत, चार घायल

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 09:41 PM (IST)

कोटाः राजस्थान के कोटा में शुक्रवार को बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े तीन लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आकाशीय बिजली की चपेट में आए अन्य चार लोगों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। 

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 40 वर्षीय चतरा भील, 60 वर्षीय देवा भील और 50 वर्षीय सोहन भील के रूप में हुई है। तीनों मृतक चित्तौड़ जिले के भैंसरोड़गढ़ के रहने वाले थे। 

पुलिस उपाधीक्षक तरूणकांत सोमानी ने बताया कि डाबी थाना क्षेत्र के गुर्जर घाटा इलाके में सातों लोग एक पेड़ के नीचे खड़े थे कि तभी अपराह्न करीब तीन बजे वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये। पेशे से मजदूर सभी सात लोग भील समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और काम की तलाश में डाबी इलाके में आए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News