आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट होंगे पूरे, NBCC का रोडमैप तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 06:53 PM (IST)

नई दिल्लीः आम्रपाली के 46,000 घर खरीदारों के लिए राहत की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए एनबीसीसी ने रोडमैप तैयार कर लिया है। इसके तहत उन घरों को बेचा जाएगा जिन्हें अब तक खरीदार नहीं मिला है। एनबीसीसी ने इसका रोडमैप सुप्रीम कोर्ट में सौंप दिया है। आपको बता दें कि आम्रपाली के 15 प्रोजेक्ट में 46,575 घर पूरे होंगे और प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए 8,500 करोड़ रुपए की जरूरत होगी।

अब आगे क्या?
एनबीसीसी को आम्रपाली ग्रुप के प्रोजेक्ट पूरा करने की जिम्मेदारी मिली है
एनबीसीसी खाली घरों को बेचकर फंड जुटाएगी खाली पड़े 4885 घरों को बेचा जाएगा
घरों को बेचकर 2,609 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे
पुराने घर खरीदारों से बकाया रकम वसूली जाएगी
बकाया रकम से 3,853 करोड़ रुपए आएंगे.
एफएसआई के बेहतर इस्तेमाल से भी रकम जुटाई जाएगी

3 दिसंबर को होगी अगली सुनावाई
सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनावई में रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप को आदेश न मानने और टाल-मटोल करने पर चेतावनी दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली बिल्डर को तीन दिसंबर तक अपनी सभी संपत्तियों का ब्योरा देने को कहा है।

अदालत ने कहा कि देश-विदेश की उसकी सभी संपत्तियां जो उसके निदेशकों, परिजनों, रिश्तेदारों, सीएफओ और आडिटरों के नाम पर हैं उनका भी विस्तृत ब्योरा दें। सर्वोच्च अदालत ने आम्रपाली समूह, उसके निदेशकों और प्रमोटरों को आखिरी मौका देते हुए कहा कि पिछले साल मई से अब तक पारित किए गए सभी आदेशों का वह पालन करें।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News