गूगल ‘नेबरली’ एप आज से पूरे भारत में होगी चालू

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 02:04 AM (IST)

नई दिल्ली: इंटरनेट प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल अपनी ‘नेबरली’ एप पूरे भारत में बुधवार से चालू करेगी। इससे उपयोगकर्ता को अपने आस पास से सूचनाएं हासिल करने में मदद मिलेगी। गूगल ने इसे मई में परीक्षण के लिए कुछ खास खास इलाकों में लागू किया गया था। इसकी पहले मुंबई में आजमाइश की गई। उसके बाद जयपुर में इसका विस्तार किया गया। 
PunjabKesari
बाद में इसे अहमदाबाद, कोयंबतूर और मैसूर में भी चालू किया गया। गूगल की ‘नेक्सट बिलियन यूजर्स’ टीम के वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक बेन फोहनर ने कहा कि गूगल बुधवार को इस एप को राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय करने जा रही है। इसकी शुरुआत बेंगलूरू और दिल्ली से की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News