जब पर्यटकों को मारने के लिए दौड़ी बाघिन, देखें खौफनाक वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 05:03 PM (IST)

नागपुर:  महाराष्ट्र में एक बाघ अभयारण्य के भीतरी क्षेत्र में पर्यटकों के वाहन का पीछा करती एक बाघिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चंद्रपुर जिले में तदोबा-अंधेरी बाघ अभयारण्य में शूट किया गया यह वीडियो सामने आने के बाद टूर ऑपरेटरों और पर्यटकों को बाघों के रास्ते से दूर रहने के निर्देश दिए गए।     

वीडियो में दिखा है कि गाड़ी के पीछे दौड़ती बाघिन का पता चलने पर पर्यटक हक्का-बक्का रह जाते हैं। वन अधिकारी राघवेंद्र मून ने बताया कि घटना रविवार को हुई। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल की बाघिन ‘छोटी मधु’ शायद गाड़ी को बहुत पास में देखकर भड़क गयी। पूर्व में भी पर्यटकों के वाहन को देखकर यह बाघिन आक्रामक हो चुकी है। 

घटना के बाद पर्यटक गाइडों और ड्राइवरों की बैठक बुलाई गयी और उन्हें जंगल के भीतर बाघों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने को कहा गया। पूर्व की घटना के बाद जंगल में पर्यटकों के लिए रास्ते को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया था। महाराष्ट्र में छह बाघ संरक्षित क्षेत्र हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News