एल्कोहल टेस्ट में फेल Air India के ऑपरेशन्स चीफ का लाइसेंस 3 साल के लिए निलंबित

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्ली:  नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सरकारी क्षेत्र की एयरलाइन एअर इंडिया के उड़ान परिचालन निदेशक अरविंद कठपालिया का लाइसेंस तीन वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है। कठपालिया रविवार को उड़ान ड्यूटी से पहले जांच में शराब पिए हुए पाए गए थे। एअर इंडिया ने कठपालिया को उस दिन उड़ान ड्यूटी से हटा दिया था। एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मदिरापान के लक्षण पाए जाने पर उनका लाइसेंस तीन साल के लिए निलंबित किया गया है।
PunjabKesari
डीजीसीए के नियम 24 के तहत, चालक दल का कोई सदस्य उड़ान के 12 घंटे पहले तक शराब नहीं पी सकता। उड़ान से पहले उनकी ब्रेथ एनालाइजर जांच जरूरी है। पहली बार शराब पिए पकड़े जाने पर विमान परिचालन का लाइसेंस तीन महीने के लिए मुअत्तल किया जा सकता है। दूसरी बार निलंबन तीन साल के लिए करने का प्रावधान है। तीसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द हो सकता है। डीजीसीए ने कठपालिया का लाइसेंस इससे पहले 2017 में तीन महीने के लिए निलंबित किया था। उस समय वह एक उड़ान से पहले ड्रिंकिंग चेक मशीन में सांस छोड़ने से बच कर निकल गए था। उस समय उन्हें कार्यकारी निदेशक (परिचालन) पद से हटा दिया गया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News