इसरो की चंद्रयान-3 टीम स्पेस सेमिनार में जॉन एल "जैक" स्विगर्ट जूनियर पुरस्कार से हुई सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इसरो की चंद्रयान -3 मिशन टीम को space probes के लिए 2024 जॉन एल "जैक" स्विगर्ट, जूनियर पुरस्कार मिला। यह अमेरिका स्थित स्पेस फाउंडेशन का एक शीर्ष पुरस्कार है। इस वार्षिक पुरस्कार से अंतरिक्ष अन्वेषण और खोज के क्षेत्र में एक अंतरिक्ष एजेंसी, कंपनी या संगठनों के संघ को सम्मानित करता है।

यह पुरस्कार 8 अप्रैल को कोलोराडो में स्पेस फाउंडेशन के वार्षिक अंतरिक्ष संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में प्रदान किया गया। स्पेस फाउंडेशन 1983 में स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन है जो वैश्विक अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र के लिए सूचना, शिक्षा और सहयोग प्रदान करता है। 1984 से स्पेस फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्पेस सैमिनार, वैश्विक अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र के लिए सभा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News