Kundli Tv- नवरात्र की अष्टमी पर करें ये उपाय, पति की उम्र होगी लंबी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 10:27 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
बुधवार दिनांक 17.10.18 को आश्विन शुक्ल अष्टमी यानि शारदीय नवरात्र के अष्टमी पर देवी महागौरी का पूजन होगा। महागौरी व्यक्ति के अंत समय को संबोधित करती हैं। अमोघ फलदायिनी महागौरी के तेज से संपूर्ण विश्व प्रकाशमय है। अत्यंत गौरवर्ण चतुर्भुजी देवी ने त्रिशूल व डमरू धारण किया हुआ है। कालपुरूष व वास्तुपुरुष सिद्धांतानुसार राहु ग्रह व नैऋत्य दिशा की स्वामिनी महागौरी व्यक्ति की कुंडली के छठे व आठवें भाव पर अपनी सत्ता से गृहस्थी, आयु, शत्रुनाश, दांपत्य, विवाह बाधा व रोग नाश पर स्वामित्व रखती हैं। इनकी पूजा सौंठ, उड़द, मोर पंख से करनी चाहिए। इनकी साधना से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं। अकस्मात धन की प्राप्ति होती है। शेयर मार्केट व दलाली के कामों में सक्सेस मिलती है। इसके साथ ही आज अष्टमी व नवमी के मिलन से विशेष संधि पूजा की जाएगी। ये वो समय है जब चंड-मुंड के वध के लिए देवी चामुण्डा प्रकट हुई थीं।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: पूजा घर में लाल-सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर नवदुर्गा सहित देवी महागौरी व देवी चामुण्डा का चित्र रख कर विधिवत पूजन करें। तिल के तेल और गौघृत का दीपक करें, गुग्गल से धूप करें, काजल व सिंदूर चढ़ाएं, लाल गुड़हल और नीले अपराजिता के फूल चढ़ाएं, आठ अन्न व सब्जियों से बनी खिचड़ी और चावल की खीर का भोग लगाएं तथा 1-1 माला इन विशेष मंत्रों का जाप करें। पूजन उपरांत कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोग खिलाकर कंजक पूजन कर दक्षिणा दें।
PunjabKesari
प्रातः का पूजन मुहूर्त: सुबह 09:00 से सुबह 10:00 तक।

रात का पूजन मुहूर्त: शाम 19:20 से रात 21:15 तक।

महागौरी पूजन मंत्र: ॐ महागौरी देव्यै: नमः॥

अकस्मात धन प्राप्ति के लिए: सिंदूर चढ़ा चांदी का सिक्का देवी महागौरी पर चढ़ाकर तिजोरी में स्थापित करें।

संधिकाल पूजन मुहूर्त: दिन 12:25 से दिन 13:13 तक। 
PunjabKesari
संधि पूजन मंत्र: ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे॥

सभी कष्टों से मुक्ति के लिए: दुर्गा सप्तश्लोकी पढ़ते हुए सूखे नारियल में कर्पूर जलाकर सरसों, राई, लौंग, काली मिर्च, बिल्व, कमलगट्टे व उड़द की आहुती दें।

गुड हेल्थ के लिए: देवी चामुण्डा पर चढ़े सिंदूर से मस्तक पर तिलक करें।

गुडलक के लिए: अक्षत हाथ में लेकर "ॐ गौर्यै नमः" मंत्र का जाप करें।

विवाद टालने के लिए: देवी महागौरी पर काले चने चढ़ाकर गरीबों में बांटे।
PunjabKesari
नुकसान से बचने के लिए: काले उड़द को हाथ में लेकर "ॐ भद्रायै नमः" मंत्र का जाप करें।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: देवी चामुण्डा पर चढ़ी ध्वजा घर की दक्षिण दिशा में बांधे।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: नोटबुक पर सिंदूर से "ज्ञानधन" लिखें। 

बिज़नेस में सफलता के लिए: महागौरी पर चढ़ा मोर पंख ऑफिस में स्थापित करें। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: देवी चामुण्डा पर अष्टगंध चढ़ाएं।
PunjabKesari
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: देवी महागौरी पर चढ़ी सौंठ जमीन में गाढ़ दें।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति पूजा घर में बैठ कर दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

कैसे मां दुर्गा से अवतरित हुईं मां कालरा (देखें VIDEO)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News