Chaitra Navratri 4th day: नवरात्रि का चौथा दिन आज, मां कुष्मांडा के ये उपाय बना देंगे आपको सबसे खुशहाल इंसान

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 06:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Chaitra Navratri 4th day: आज चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन है और आज के दिन विधि-विधान के साथ मां कुष्मांडा की पूजा करने का विधान है। मान्यताओं के अनुसार जब ये सृष्टि नहीं थी तब मां कुष्मांडा ने हास्य से ब्रह्मांड की रचना की थी। अपनी मंद-मंद हसी के द्वारा ब्रह्मांड की रचना की गई थी, इस वजह से इनका नाम मां कुष्मांडा पड़ा। इनका रूप बहुत ही सुन्दर है। माता की अष्ट भुजाएं उनकी सुंदरता में चार-चांद लगा देती हैं, इस वजह से इन्हें अष्टभुजा भी कहा जाता है।  माता के आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जप माला है। ब्रह्मांड की सभी वस्तुओं से इनका रूप सबसे तेज है। इनकी पूजा करने से व्यक्ति सबसे खुशहाल इंसान बन जाता है। तो चलिए जानते हैं आज के दिन कौन से विशेष उपाय करने चाहिए। 

PunjabKesari  Chaitra Navratri 4th day

Do these measures to please Maa Kushmanda  मां कुष्मांडा को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय 

लंबी आयु की प्राप्ति के लिए आज के दिन मां कूष्मांडा को नारियल, लाल फल और मालपुए का भोग लगाएं। इसके बाद आरती के साथ पूजा का समापन करें। 

जीवन में अगर बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो इससे निजात माने के लिए आज रात के समय में पीपल के पेड़ के नीचे की थोड़ी सी मिट्टी लाएं। इसके ऊपर  दूध, दही, घी, अक्षत, रोली चढ़ाने के बाद इसके दिया जलाए फिर वापिस इसे पीपल के पेड़ के नीचे डाल दें। 

नवरात्रि के चौथे आज बाधा निवारण मंत्र का 108 बार जप कर लिया जाए तो जीवन में आ रही बाधाओं से निजात मिलता है। 

PunjabKesari  Chaitra Navratri 4th day

संतान प्राप्ति में अगर किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो लौंग और कपूर में अनार के दाने मिला कर मां दुर्गा को आहुति दें। सारी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए ये उपाय बेहद ही कारगर साबित होता है। 

ठप्प पड़े कारोबार को चलाने के लिए लौंग और कपूर में कोई भी पीले रंग का फूल मिलाएं और मां दुर्गा को आहुति दें। ऐसा करने से सारी परेशानियों से निजात मिलता है। 

यदि बीमारी ठीक होने का नाम ही नहीं ले रही है या फिर बार-बार बीमार पड़ते हो तो इससे मुक्ति के लिए 152 लौंग और 42 कपूर के टुकड़े को हवन के दौरान आहुति दें। ऐसा करने से जल्द ही हर समस्या से बाहर निकलने का रास्ता मिलेगा। 

यदि जल्द से जल्द विवाह के लड्डू खाना चाहते हैं तो 36 लौंग और 6 कपूर के टुकड़े और हल्दी, चावल के साथ मिलकर मां दुर्गा को अर्पित कर दें। इसके बाद उनके मंत्र का कम से कम 51 बार जाप करें। 

 ॐ कूष्माण्डायै नम:

मां को लाल रंग के फूल बहुत प्रिय हैं, इसलिए उन्हें आज के दिन लाल रंग के फूल समर्पित करें।

PunjabKesari  Chaitra Navratri 4th day

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News