Chaitra Navratri: नवरात्रि के छठे दिन पूजी गई मां कात्यायनी

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 10:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

भदोही (एजैंसी): जिले के गोपीगंज में चैत्र नवरात्र के छठे दिन रविवार को देवी मंदिरों में प्रात:काल से भक्तों की कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी के चरणों में शीश नवाया। देवी मंदिरों में मां शेरा वाली का कात्यायनी के स्वरुप में श्रृंगार किया गया जिनका दर्शन पूजन पूरे भक्तिभाव से भक्तों ने किया। फूल-माला, नारियल, चुनरी आदि चढ़ाकर कर लोगों ने सुखद जीवन की कामना की। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पूरे दिन घंटा-घड़ियाल की गूंज से वातावरण गुंजायमान रहा। नगर और गांवों का पूरा माहौल देवी मय नजर आ रहा था।

मान्यता के अनुसार नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की आराधना का विधान है। नव दुर्गाओं में मां कात्यायनी का महत्व और शक्तियां अनंत हैं। भोर से ही मंदिरों पर कतारबद्ध पुरुषों-महिलाओं ने माता रानी का श्रद्धा और उत्साह से दर्शन-पूजन किया। नगर के सदर मोहाल में मां दुर्गा मंदिर, पश्चिम मोहाल स्थित चौरा माता मंदिर, पसियान मोहाल की मां बम्बा देवी मंदिर, काली देवी महाल में मां काली, ज्ञानपुर रोड के शीतला देवी मंदिर सहित तिलंगा के शक्तिधाम, जगन्नाथपुर, गोपपुर, लालानगर, सारीपुर, धनापुर, सुजातपुर, सीखापुर, कौलापुर देवी मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और मां की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान गोपीगंज बाजार में काफी गहमागहमी रही। नारियल-चुनरी, प्रसाद,फलों की दुकानें गुलजार रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News