झारखंड कोल ब्‍लॉक मामले में नवीन जिंदल सहित 14 अन्‍य को मिली जमानत

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 11:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः  झारखंड कोयला ब्लॉक मामले में कांग्रेस नेता और बिजनेसमैन नवीन जिंदल को बड़ी राहत मिली है। सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में नवीन जिंदल सहित 14 अन्य आरोपियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने अगस्त में सम्‍मन भेजकर जिंदल सहित सभी आरोपियों को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था। सभी आरोपियों को 1 लाख रुपए के निजी बॉन्ड और 1 लाख रुपए की जमानत राशि के साथ जमानत देने का निर्णय सुनाया गया है। यह मामला झारखंड के अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक के आवंटन से जुड़ा हुआ है।

ये है मामला
अगस्‍त में पटियाला हाउस कोर्ट ने कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के केस के तहत पेशी का सम्मन जारी किया है। ईडी ने आरोप पत्र में कहा था कि कोल ब्लॉक आवंटित कराने के लिए करीब दो करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई थी। अदालत से नवीन जिंदल के अलावा जिंदल स्टील कंपनी के पूर्व सलाहकार, एस्सार पावर लिमिटेड के एक अधिकारी, निहार स्टॉक लिमिटेड के डायरेक्‍टर, मुंबई की कंपनी केई इंटरनेशनल के अधिकारी, गुरुग्राम की कंपनी ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर के वरिष्‍ठ अधिकारी को भी सम्‍मन भेजा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News