Apple ने FY24 में भारत में 14 अरब डॉलर के iPhone असेंबल किए

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 06:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मेक इन इंडिया का दम स्मार्टफोन असेंबलिंग सेक्टर में दिखने लगा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल इंक (Apple) ने वित्त वर्ष 2024 में भारत में 14 अरब डॉलर के आईफोन (iPhone) असेंबल किए हैं। इस रिपोर्ट में मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ऐपल अब अपने 7 प्रमुख डिवाइस में से 14 प्रतिशत या लगभग 1 का निर्माण भारत से करता है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉक्सकॉन (Foxconn) ने लगभग 67 प्रतिशत जबकि पेगाट्रॉन कॉर्प (Pegatron Corp) ने लगभग 17 प्रतिशत भारत निर्मित आईफोन बनाए।

कर्नाटक में विस्ट्रॉन कॉर्प (Wistron Corp) का प्लांट, जिसे टाटा ग्रुप ने पिछले साल खरीद लिया था, ने बाकी के आईफोन का निर्माण किया है। Apple ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

चीन और अमेरिका के बीच भू-राजनीतिक तनाव के बीच ऐपल चीन से परे अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल चीन दुनिया में सबसे बड़ा आईफोन बनाने वाला केंद्र बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News