Infosys को मिला इनकम टैक्स से 341 करोड़ का नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 10:12 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इन्फोसिस को आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 341 करोड़ रुपए की कर मांग को लेकर नोटिस मिला है। इन्फोसिस ने सोमवार को कहा कि वह 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और वित्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय विवरण पर आदेश के प्रभाव का आकलन कर रही है। इन्फोसिस ने यह भी कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने पर गौर कर रही है। 

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘इन्फोसिस लि. को 31 मार्च, 2024 को आयकर विभाग से आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 341 करोड़ रुपये के लिए कर मांग नोटिस मिला है। कंपनी इसका 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और वित्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय विवरण पर आदेश के प्रभाव का आकलन करने की प्रक्रिया में है।'' उसने कहा कि साथ ही वह आदेश के खिलाफ अपील करने को लेकर विचार कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News